Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

संगठन विस्तार, सामाजिक एकजुटता और भवन निर्माण पर बनी सहमति

48

गिरिडीह। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ गिरिडीह इकाई की एक विशेष बैठक बरगंडा में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन विस्तार, युवा सहभागिता और समाज को सशक्त व संगठित करने के विषय पर गंभीर विमर्श किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वर्णकार एवं राष्ट्रीय उप महासचिव क्रांति जी मौजूद थे। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा सरकार के समक्ष समाज की एकजुट आवाज प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक के दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार स्वर्णकार ने घोषणा करते हुए बताया कि विधायक मद से प्राप्त निधि द्वारा स्वर्णकार भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि भवन निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा, जिससे समाज के सदस्यों को एक स्थायी और सम्मानजनक मंच प्राप्त हो सके। वहीं उपाध्यक्ष विश्वनाथ स्वर्णकार ने अपने विचार रखते हुए स्वजातीय बंधुओं को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में संगठन और अधिक व्यापक एवं प्रभावी रूप से कार्य करेगा। वहीं कोषाध्यक्ष दिलीप बर्मन ने भी संगठन की गतिविधियों एवं योजनाओं पर अपने विचार प्रमुखता से प्रस्तुत किए।

बैठक युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश स्वर्णकार, प्रकाश स्वर्णकार (उपाध्यक्ष), दीपक स्वर्णकार, गौतम सोनी, दिलीप सोनार, सिकंदर स्वर्णकार, लता वर्मा, ऊषा देवी, उत्तम वर्मा, अशोक कुमार स्वर्णकार, प्रमोद स्वर्णकार, नरेश स्वर्णकार, अनूप स्वर्णकार, दीपक कुमार वर्मा, सौरभ भास्कर, रंजीत स्वर्णकार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.