Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बराकर पुल के पास पेड़ से टकराने से दो कारें हुई दुर्घटनाग्रस्त, एयर बेग खुलने से यात्री हुए मामूली रूप से घायल

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल

202

गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी मुख्यमार्ग स्थित बराकर पुल के पास बीती रात एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। पुल के निकट दो कार तेज रफ्तार के कारण पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि वाहनों में एयरबैग खुलने से सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात को हुआ। पहले काले रंग की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पेड़ से टकराई। उसके कुछ ही क्षण बाद पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश नंबर की सफेद सिडान भी उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

sawad sansar

मौके के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने बताया कि रात में तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकलकर देखा तो दोनों वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था में थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Comments are closed.