Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में एसीबी की धमक, पुराने मामले में पीरटांड़ प्रखंड कर्मी के घर पर की छापेमारी

172

गिरिडीह। एक पुराने भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी ने गिरिडीह में दस्तक दी है। शहर के पंजाबी मोहल्ला में रहने वाले पीरटांड प्रखंड कर्मी के घर पर सोमवार को धनबाद एसीबी की टीम ने प्रदीप गोस्वामी उर्फ़ प्रदीप दास के घर पर छापेमारी करते हुए जांच में जुटी हुई है। चार गाड़ियों से गिरिडीह पहुंचे धनबाद एसीबी के अधिकारी और जवान डीएसपी के नेतृत्व में प्रदीप गोस्वामी के घर में दस्तक देते हुए सर्च अभियान में जुट गई। अधिकारियो की टीम जहाँ उसके दो मंजिला आवास के उपरी तल्ले में है, वहीं पुलिस जवान घर के प्रवेश द्वार पर तैनात थे।

sawad sansar

जानकारी के अनुसार प्रदीप गोस्वामी फिलहाल जिले के पीरटांड प्रखंड मे प्रतिनियुक्त है.। बताया जाता है कि प्रदीप गोस्वामी ज़ब गिरिडीह परिवहन विभाग मे थे, तो उसी समय शहर के एक व्यक्ति ने प्रदीप गोस्वामी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एसीबी को शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि उसी मामले की जांच में एसीबी टीम के द्वारा छापेमारी की गई है।

Comments are closed.