Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के जागरूकता रथ को किया रवाना

जागरूकता रथ पंचायत स्तर पर जाकर कृषक मित्रों एवं किसानों को फसल बीमा के लिए करेगी जागरूक: डीसी

125

गिरिडीह। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया। जागरूकता रथ को उपायुक्त रामनिवास यादव व एसपी डॉ विमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत क्षेत्रों में घूम-घूम कर कृषक मित्रों एवं किसानों को फसल बीमा कराने हेतु जागरूक करने का कार्य करेगी।

मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसका लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन जमा करने होंगे। जिले के किसान एक रुपए टोकन मनी जमा करके बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। कहा कि इच्छुक किसान अपना पंजीकरण नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर कर सकते हैं। फसल बीमा के लिए आवेदन करने हेतु, किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की एक फोटोकॉपी, भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र, नोटरीकृत बटाईदारी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), स्व-प्रमाणित फसल बुवाई प्रमाणपत्र और एक मोबाइल नंबर सहित दस्तावेज़ जमा करने होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए, किसान जिला सहकारी कार्यालय, निकटतम ब्लॉक कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं।

sawad sansar

मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.