Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पुलिस ने नावाडीह में किया साइबर ठगी का भंडाफोड़, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

ठगी के लिए भेजते थे फर्जी ऐप, सात मामलों में पहले से दर्ज हैं शिकायतें

49

गिरिडीह। अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव के समीप डंगाल इलाके में संचालित साइबर ठगी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करने में गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को गिरिडीह साइबर थाना की टीम ने छापामारी कर दो साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत खिजुरियाटाड़ गांव के 19 वर्षीय मनीष कुमार मंडल, पिता कैलाश मंडल एवं 19 वर्षीय मिथुन कुमार मंडल पिता राजू मंडल के रूप में हुई है।

फर्जी एप्स के जरिए करते थे ठगी

शनिवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों साइबर अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे आम लोगों को Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk, NDMC Bill Update.apk जैसे फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन भेजते थे। इन एप्स को डाउनलोड करने के बाद पीड़ितों का मोबाइल हैक हो जाता था और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ाए जाते थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड बरामद किया है। बताया कि जब्त मोबाइल नंबरों पर अब तक कुल 7 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

साइबर थाना में दर्ज किया गया मामला

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में साइबर थाना में कांड संख्या 27/2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

छापामारी दल में थे शामिल

छापेमारी का नेतृत्व साइबर क्राइम के डीएसपी आबिद खाँ कर रहे थे। वहीं टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पु.नि. गुंजन कुमार, सअनि गजेन्द्र कुमार, अहिल्यापुर व गांडेय थाना प्रभारी समेत पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

Comments are closed.