मोहर्रम के चहल्लुम पर जीतपुर में नुमाइशी अखाड़े का हुआ शानदार आयोजन
जीतने वाले अखाड़ा कमिटीयों को किया गया पुरस्कृत


गिरिडीह। मोहर्रम के चेहल्लुम के मौके पर बुधवार को जीतपुर में हसन रज़ा क्लब के द्वारा भव्य नुमाइशी अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 20 टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उम्दा खेलों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान पीपराटांड़ के रुस्तम एंड सोहराब क्लब प्रथम स्थान पर रहे। वहीं गुटिया के अली ब्रदर्स क्लब दुसरे, बिशनपुर के एएमसी क्लब तीसरे स्थान पर रहा। विजेता टीमों को क्लब के प्रोपराइटर नईम अंसारी व जीतपुर के सदर सलीम अंसारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मौके पर मौजूद क्लब के प्रोपराइटर नईम अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 8 वर्षों से लगातार जारी है। कहा कि इस आयोजन के जरिए हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी को याद करते हुए नौजवान अपनी ताक़त, हुनर और सब्र का बेहतरीन नमूना पेश करते है। कहा कि यह नुमाइशी अखाड़ा ना सिर्फ एक खेल थी, बल्कि कर्बला के पैगाम को अमन, बहादुरी और इंसाफ के साथ आम करने की एक कोशिश भी थी।
मौके पर मोइन अंसारी, तस्लीम अंसारी, अफसर अंसारी, मंसूर अंसारी, कयूम अंसारी, सरफराज अंसारी, कुर्बान अंसारी, आमिर अली, अंतू भाई के अलावे बड़ी तादाद में इलाके के लोग नुमाइशी अखाड़ा प्रतियोगिता को देखने के लिए पहुंचे हुए थे।

Comments are closed.