झारखंड मोड़ से दुखहरण नाथ मंदिर जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर, सड़क पर उतरे स्थानीय लोग
शुक्रवार से शुरू हो रहा है सावन का महिना, काफी संख्या में जलाभिषेक के लिए दुखहरणनाथ जाते है भक्त


गिरिडीह। सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत के उसरी नदी तट पर स्थित जिले के तीर्थ स्थल में शुमार बाबा दुख हरण नाथ मंदिर जाने वाला रास्ता इन दिनों पूरी तरह से जर्जर और कीचड़मय हो गया है। सड़क की हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों में भी संबंधित विभाग को लेकर आक्रोश पनप रहा है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मती कराने की मांग की। विदित हो कि 11 जुलाई शुक्रवार से पवित्र सावन मास की शुरूआत हो रही है। जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में एक होने के कारण हजारों की संख्या में कांवरिया और भक्त पूजा आराधना करने के लिए दुख हरण नाथ मंदिर पहुंचते है। ऐसी स्थिति में कीचड़ व सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे के कारण आवागमन में भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इस दौरान सड़क पर उतरे मौके पर शत्रुघ्न सिंह, कारु मरीक, दिलीप यादव, टिंकू मरीक, लाला दास, करण कुमार, नकुल पंडित, विनोद मरिक, राजू मरिक, सुमित सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरिडीह आरईओ की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन झारखंड मोड़ शिवम फैक्ट्री से लेकर दुखिया महादेव मंदिर तक जाने वाले रोड का निर्माण अधूरा रहने के कारण पुरा रोड जर्जर हो चुका है। वहीं लगातार बारिश होने से सड़क की स्थिति ओर भी बदतर हो गई है। कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण दुखहरण नाथ जाने वाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इधर सूचना मिलते ही झामुमो नेता भारत यादव मौके पर पहुंचे और सड़क का जायजा लेने के साथ ही संबंधित विभाग के एसक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क कर सड़क की स्थिति का अवगत कराया और शिघ्र ही सड़क की मरमती करवाने की मांग की। इस दौरान भारत यादव ने कहा कि सड़क की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा तत्काल कल सुबह तक गिट्टी डस्ट डलवाकर चलने लायक बना दिया जायेगा।

Comments are closed.