कुरैशी मोहल्ला में मुहर्रम विवाद के बाद फिर तनाव, पुलिस की तत्परता से मामला नियंत्रित
नगर थाना पुलिस और डीएसपी की सक्रियता से स्थिति नियंत्रित, जांच जारी


गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला और मछली मोहल्ला में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद मंगलवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दो पक्षों के बीच बढ़ते विवाद ने पत्थरबाजी का रूप ले लिया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण फिलहाल कोई बड़ी बात नहीं हुई और मामला नियंत्रित कर लिया गया।
मुहर्रम के दिन जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया था। आरोप है कि इसी घटना को लेकर मंगलवार को कुरैशी मोहल्ला के कुछ युवक हथियारों से लैस होकर मछली मोहल्ला पहुंचे और वहां मौजूद महिलाओं व् अन्य लोगों से मार-पीट करने लगे। मछली मोहल्ला की महिलाओं ने बताया कि उनके साथ ना सिर्फ मार-पीट की गई, बल्कि घरों पर पथराव भी किया गया। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में डीएसपी-1 नीरज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।


डीएसपी नीरज सिंह ने बताया कि मुहर्रम के दिन दो मोहल्लों के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनजर पुलिस पहले से सतर्क थी। उन्होंने कहा, “हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आम लोगों से संयम बरतने और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने की अपील भी की।
पुलिस की मौजूदगी के कारण मोहल्ले में फिलहाल शांति है। पुलिस टीम घटनास्थल पर तैनात रहकर स्थिति की निगरानी कर रही है।

Comments are closed.