सोशल मीडिया पर बेलगाम होते युवा! राह चलते लोगों से अश्लील हरकतें, निजता का हनन, अब होगी कार्रवाई?


गिरिडीह में एक युवक की शर्मनाक हरकतें, मोहन वर्मा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
गिरिडीह (झारखंड) : सोशल मीडिया पर वायरल होने और रातों-रात मशहूर होने की होड़ में इन दिनों लोग अब सारी हदें पार कर रहे हैं। इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील बनाने के नाम पर अश्लीलता और उत्पीड़न का नंगा नाच चल पड़ा है। कोई सरेआम दारू बांटने का वीडियो बना रहा है तो कोई सरेराह लोगों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है।


ऐसा ही एक मामला अब झारखंड के गिरिडीह से सामने आया है, जहां प्रवीण वर्मा नाम का एक युवक राह चलते लोगों को निशाना बना रहा है। इस युवक पर आरोप है कि ये राह चलते लोगों से भद्दे सवाल पूछता है, उनके साथ अश्लील हरकतें करता है और फिर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है। मोहन वर्मा नामक एक स्थानीय युवक ने इस वारदात से आहत होकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि प्रवीण वर्मा न सिर्फ लोगों की निजता का हनन कर रहा है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहा है। 20 जून 2025 को हुई इस घटना में प्रवीण ने राह चलते एक महिला और अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और वीडियो वायरल कर दिया।
मोहन वर्मा ने मांग की है कि प्रवीण के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और इस तरह की हरकतों पर रोक लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवाल यह उठता है कि क्या सोशल मीडिया पर जारी इस बेहयाई पर लगाम लगेगी, या फिर यह सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा? समाज और प्रशासन के लिए यह एक गंभीर चुनौती बन गया है।

Comments are closed.