Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ग्रामीणों से मिलने पहुंचे हाजीपुर रेलवे जोन के उप महाप्रबंधक, समस्याओं से हुए अवगत

171

गिरिडीह। ग्रामीणों की मांग पर रेलवे हाजीपुर जोन के उप महाप्रबंधक एवं हाजीपुर जोन के सहायक अभियंता मंगलवार को लोहेडीह रेलवे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग को ले उन्हें ज्ञापन सौंपा।

मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि लोहेडीह बस्ती एवं आसपास के गांव के लोगों का जीवन नरक हो गया है। रेलवे के द्वारा रेल मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन लाइन के उस पार गांव में रह रहे लोगों के अवागमन के लिए मात्र एक सहारा रेलवे पुलिया है। कहा कि रेलवे के द्वारा अंडरपास नहीं बनाए जाने के कारण गांव के लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पुलिया के अंदर रेलवे के द्वारा काटी गई मिट्टी बरसात के पानी के साथ बह कर आ गया है, कई बाइक सवार प्रत्येक दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों को उस पार जाने के लिए रेल लाइन पार करके जाना पड़ता है। जिसमें स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं मरीज को आने जाने में काफी परेशानी होती है।

sawad sansar

इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, पूर्व मुखिया जगदीश रजक, मोहन राम, लाल मोहम्मद खान, शौकत खान, अनिल रजक, राहुल रजक, इलियास खान, विजय रजक, नरेश दास, विक्की रजक, विभूति कुमार, सुनील रजक, सोनू रजक, मोनू रजक, अरूण रजक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.