Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्वदेशी जागरण मंच ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

162

गिरिडीह। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला संयोजक संतोष कुमार पांडेय ने की। वहीं प्रदर्शन में जिले के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्वदेशी अभियान को समर्थन दिया।

प्रदर्शन में शामिल मंच के प्रांतीय पर्यावरण सह प्रमुख परमेश्वर मोदी ने कहा, कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही हैं। स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में इनके खिलाफ जन जागरण अभियान चला रही है और हर नागरिक को इस मुहिम में जुड़ना चाहिए। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नुकांत ने कहा, कि हाल ही में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों का प्रयोग कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया। यह इस बात का प्रमाण है कि देश की रक्षा और प्रगति स्वदेशी संसाधनों से संभव है। हमें प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वदेशी नीति को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।

sawad sansar

कार्यक्रम को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर विनय सिंह, रंजीत राय, महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव, विभाग सह प्रमुख सूरज मोदी, जिला सह संयोजक मंटू मुर्मू, जयप्रकाश वर्मा, पवन विश्वकर्मा, मनु कुमार, बासुदेव राम चंद्रवंशी, संतोष गुप्ता, अनीश राय, पंकज पांडेय, रामदेव शर्मा, पवन कांधवे, रितेश पांडेय, शुभम झा, पंकज वर्मा, हेमंत वर्मा, प्रमोद पांडेय, रविंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

 

 

Comments are closed.