Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खोरीमहुआ पेट्रोल पंप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

प्रेसवार्ता कर एसपी ने दी जानकारी, पेट्रोल पंप में अपराधियों ने देर रात तीन लाख की की थी चोरी

204

गिरिडीह। बीते दिनों धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ में संचालित श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास के 81 हजार केश, एक काला रंग का बैग, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के ऑफिस से 26 अप्रैल की रात करीब 1 बजे खिड़की के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान चोरों ने चार-पांच चेकबुक सहित करीब 3 लाख रुपये केश लेकर चलते बने। घटना के बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर सत्यम कुमार मिश्रा के लिखित आवेदन पर धनवार थाना में कांड संख्या 98/25 दिनांक 27.04.2025, धारा 334(1)/303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके निदेश पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक जमुआ रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और मानवीय संसाधनों के सहयोग से छापामारी कर चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त लिलइयां निवासी गुड्डू यादव, नईटांड़ के रहने वाले विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उक्त अपराधियों के निशानदेही के आधार पर नईटांड़ के रहने वाले सुधीर यादव को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की गई राशि में से 81 हजार केश, एक काला रंग का बैग, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Comments are closed.