Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला प्रशासन ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, डीसी व एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने किया रक्तदान

जिले में रक्त की कमी से किसी की मौत न हो इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर: डीसी

46

गिरिडीह। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावे आम लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

 

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता के प्रति एक बड़ी सेवा भी है। कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है। कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रक्तदान करना चाहिए। कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जा सके और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

Comments are closed.