बलैडीह रेलवे ब्रीज के पास हुए भयंकर हादसे में उड़े कार के परखच्चे, एक युवक की मौत, पांच घायल
शादी से लौट रहे थे सभी युवक, अज्ञात वाहन ने कार में मारी ठोकर


गिरिडीह। लग्न के मौके पर वैवाहिक खुशियों के माहौल में गुरुवार की देर रात हीरोडीह थाना क्षेत्र के बलैडीह रेलवे पुल के समीप हुई सड़क हादसे से शुक्रवार को क्षेत्र में मातम सा छा गया। हुआ ये कि गुरुवार की देर रात तकरीबन दो बजे जमुआ थाना क्षेत्र के पेट हंडी के आधे दर्जन युवक धनवार थाना क्षेत्र के दसरैडीह से वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। सभी युवक मैरून कलर की एक आई 20 कार में थे। कार बलैडीह ओवरब्रिज से जैसे ही आगे बढ़ी की सामने से आ रहे एक ट्रेलर (मालवाहक ट्रक) से टक्कर हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में नरेश यादव पिता रामेश्वर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि कार में सवार विकास यादव पिता कामदेव यादव, रवि रंजन कुमार पिता रामदेव यादव, अरविंद यादव पिता शंकर यादव, संदीप यादव पिता बालेश्वर यादव, मुकेश यादव पिता स्व0 किशुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के तुरंत रांची रेफर किया गया। जहां पारस हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घटना के बाद ट्रेलर लेकर चालक भाग गया। वहीं दुर्घटना के समय हुई आवाज से अगल बगल के लोग उठे तो लोगों को सूचना मिली। कार में सवार एक युवक को दुर्घटना के बाद होश आने के बाद परिजनों को खबर किया था।
इधर दुर्घटना में मारे गए नरेश यादव की अंत्येष्टि गांव में ही पारम्परिक रीति रिवाज के साथ की गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे को छोड़ गया है। इस हृदय विदारक घटना से जमुआ और हीरोडीह थाना क्षेत्र में मातमी सन्नाटा सा पसर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की भी खोज की जा रही है।

Comments are closed.