Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्व0 डॉ. अमित गोंड का सपना हुआ साकार, गिरिडीह को मर्सी हॉस्पिटल के रूप में मिला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

झारखंड सरकार के मंत्री सदिव्य कुमार ने किया विधिवत् उद्घाटन, कहा गिरिडीह वासियों को होगा फायदा

232

गिरिडीह। गिरिडीह व झारखंड के गिने चुने सर्जन में एक स्व0 डॉ. अमित गोंड का गिरिडीह को एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल देने का सपना आखिरकार सोमवार को पूरा हो गया है। यूं कहा जाये कि सोमवार का दिन गिरिडीह वासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण रहा। जिले के पहले मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल “मर्सी हॉस्पिटल” का भव्य उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया। मर्सी हॉस्पिटल की स्थापना प्रसिद्ध सर्जन स्व. डॉ. अमित गोंड के सपनों का साकार रूप है। उनके असामयिक निधन के बावजूद उनके बड़े भाई हॉस्पिटल के निदेशक रंजीत कुमार गोंड व सुमित कुमार गोंड के अलावे निदेशक नीरज शाहबादी, विश्वजीत सिंह (गुड्डू सिंह) और साहिल सलूजा सहित उनकी पूरी टीम के अथक प्रयास से यह सपना आज साकार हुआ है।

इस मौके पर मंत्री श्री सोनू ने हॉस्पिटल के निदेशक को शुभकनाएं देते हुए कहा कि, “मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर झारखंड क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद है। यहाँ उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलने से मरीजों को काफी फायदा होगा। मरीजों को इलाज के लिए अब बड़े शहरों की ओर रूख नही करना होगा।

इस दौरान हॉस्पिटल के निदेशक रंजीत कुमार गोंड ने कहा कि उनके छोटे भाई स्व0 अमित गोंड का सपना था की गिरिडीह के लोगों को गिरिडीह में ही बेहतर चिकित्सीय सुविधाए मिले। कहा कि भाई के निधन के बाद उन्होंने उनके सपने को पूरा करने का काम किया है। वहीं विश्वजीत सिंह ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि गिरिडीह और आसपास के मरीजों को सर्वाेत्तम चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है।

 

मौके पर उपस्थित हॉस्पिटल के सीईओ संजीत नायक ने बताया कि मर्सी हॉस्पिटल तीन चरणों में सेवाएं शुरू करेगा। प्रथम चरण में जहां ओपीडी, डायलिसिस, डेंटल विभाग, सीटी स्कैन, टीएमटी के अलावे अत्याधुनिक जांच की सेवाएं शुरू की गई है। वहीं दुसरे चरण में इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, प्रसूति विभाग, एंडोस्कोपी एवं सर्जरी सेवाएं शुरू की जायेगी। जबकि तीसरे चरण में कार्डियोलॉजी, एंजियोग्राफी, हार्ट कैथ लैब जैसी चिकित्सा सेवाएं शुरू की जायेगी।

Comments are closed.