Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गया में भीषण सड़क हादसा, तालाब में गिरी स्कार्पियो, काल के गाल में समाया पूरा परिवार

ड्राइवर की एक गलती ने पति-पत्नी और दो बेटों की जान ले ली, गया के वजीरगंज की घटना

417

पटना : बिहार के गया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक पूरा हंसता खेलता परिवार पल भर में काल के गाल में समा गया. मामला गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का है. यहाँ बीती देर रात एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर तालाब में गिर गई. इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार पति-पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई है, जबकि गाडी का ड्राईवर की जान बच गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार पूरा परिवार बिहार शरीफ से श्राद्धकर्म में भाग लेकर अपने घर गया के खिजरसराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव को लौट रहा था. इसी दौरान गया के वजीरगंज थाना के दक्षिण गांव के फोरलेन बाईपास के पास ड्राईवर को अचानक झपकी आ गई. इससे तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे के तालाब में जा गिरी.

sawad sansar
ड्राइवर की एक गलती ने पति-पत्नी और दो बेटों की जान ले ली, गया के वजीरगंज की घटना
ड्राइवर की एक गलती ने पति-पत्नी और दो बेटों की जान ले ली, गया के वजीरगंज की घटना

 

स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गाडी को तालाब से बाहर निकाला, पर तब तक गाडी पर सवार शशि कुमार, उनकी पत्नी रिंकी देवी और दो बेटे सुमित और बालकृष्ण की मौत हो गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही खिजरसराय के शहबाजपुर में रहने वाले शशि के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस घटना के बाबत वजीरगंज के थाना प्रभारी  वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीती देर रात एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. यह सभी एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान शशि कुमार 43 वर्ष, उनकी पत्नी रिंकी देवी 40 वर्ष, पुत्र सुमित आनंद 17 वर्ष, दूसरा पुत्र बालकृष्ण 5 वर्ष शामिल हैं.

Comments are closed.