Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अभाविप ने किया होली मिलन समोराह का आयोजन

एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

41

गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह नगर इकाई के द्वारा बुधवार को मां तारा विवाह भवन में कार्यकर्ता स्नेह मिलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ युवाओं ने स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने बतौर अतिथि मौजूद रंजित राय, कृष्णा त्रिवेदी, आशीष सिंह, उज्जवल तिवारी, विनय सिंह को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर अभाविप पदाधिकारियों ने कहा कि भारत में होली का त्योहार प्रेम, समर्पण और समरसता का संदेश देने वाला त्यौहार है। भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने में यहां के त्योहारों की बड़ी भूमिका है। इसमें रंगोत्सव का बहुत महत्व है। सदियों से यह त्योहार ऊंच नीच, अमीर गरीब और जाति पांति का भेद भुलाकर समरसता और प्रेम का संदेश देता आया है।

समारोह में मंटू मुर्मू, राजेश पांडेय, रोहित बरनवाल, अभिनवजीत, नीरज चौधरी, अनीश रॉय, सदानंद राय, अंकुश सिंह, शुभम तांती, माही सिंहा, दीपा सेठ, काजल कुमारी, चंदन ओझा, ऋषि त्रिवेदी, अंकुश, शीतल कुमारी, ईशा कुमारी, सुधा कुमारी, अनीता, अर्पिता, अंजली, पूनम सहित काफी संख्या में अभाविप के सदस्य शामिल हुए।

Comments are closed.