Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आखिरकार झारखण्ड को मिला नेता प्रतिपक्ष, बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया

47

रांची। आखिरकार बीजेपी ने अपने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करते हुए घोषणा कर ही दी है। बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना है। नेता प्रतिपक्ष चुनने से पूर्व गुरुवार को भाजपा कार्यालय में एक अहम बैठक हुई। बैठक के दौरान बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण सहित सभी विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार सभी तरह से अपना काम का निर्वहन करूंगा। सदन में सभी विधायकों को साथ लेकर चलने का प्रयास रहेगा ।

Comments are closed.