वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त


बेंगाबाद, झारखंड | मंगलवार की रात डीएफओ मनीष तिवारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट ब्लॉक एवं आसपास के इलाकों में सफेद पत्थर का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर डीएफओ मनीष तिवारी के निर्देशानुसार फॉरेस्टर दिवाकर तांती के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के लिए भेजा गया। वन विभाग की टीम ने रात करीब 11 बजे बथानबारी से घुठिया जाने वाली सड़क पर सफेद पत्थर लदे एक Swaraj ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग कार्यालय लाया गया। एवं संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह पिछले एक महीने में वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गई चौथी बड़ी कार्रवाई है। फॉरेस्टर दिवाकर तांती ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि पत्थर माफियाओं का मनोबल तोड़ना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वन एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस अभियान में विभाग की टीम में फॉरेस्टर दिवाकर तांती वनरक्षी रमेश टुडू, चंदन दास, दीपक कुमार, सुनील हेंब्रम, मुकेश दास आदि शामिल थे। वन विभाग अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और अधिक तेज करेगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

Comments are closed.