Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

किसानों के लिए वरदान साबित होगा अबुआ बजट

अबुआ बजट से किसान होंगे सशक्त - शर्मा

207

अबुआ सरकार ने झारखंड में किसानों के सशक्तिकरण के लिए अबुआ बजट में कई प्रावधान किए हैं । झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि सिंचाई सुविधा के लिए तालाबों का गहरीकरण, जीर्णोद्धार, डीप बोरिंग, बिरसा बीज उत्पादन, सब्जी की खेती, फूलों की खेती, नर्सरी, मधुमक्खी पालन, चाय की खेती, कृषि यंत्र, मोटा अनाज को बढावा देने के लिए मिलेट मिशन योजना आदि के लिए लगभग एक हजार करोड का प्रावधान किया गया है । अबुआ सरकार किसानों के विकास के लिए अच्छा बजट लेकर आई। बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

Comments are closed.