Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री व उपायुक्त आयोजन को भव्य बनाने को लेकर मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

72

गिरिडीह । झारखंड सरकार के खेल-कूद एवं कला-संस्कृति सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा रविवार को मधुबन पहुंचे और मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा समिति द्वारा आयोजित बाहा बोंगा कार्यक्रम का निरीक्षण किया। आयोजन को वृहद और भव्य तरीके से कराने को लेकर मंत्री सुदिव्य सोनू द्वारा जिला प्रशासन और समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मंत्री श्री सोनू ने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक धरोहरों के विकास और बढ़ावा देने को लेकर अबुवा सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि जिला पर्यटन संवर्धन समिति द्वारा बाहा बोंगा को राजकीय महोत्सव घोषित करने के लिए राज्य को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है जिस पर सरकार शीघ्र निर्णय लेगी। साथ ही सरकार आने वाले समय में मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। मौके पर जिले के अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, बाहा बोंगा समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.