Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 मोटरसाइकिल बरामद

26

गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया और 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। 27 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह जिले में वाहन चोर सक्रिय हैं। इसके बाद पचम्बा थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू (24 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है

Comments are closed.