Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र से महज दो सौ मीटर पर संचालित है पत्थर खदान, हैवी ब्लास्टिंग के कारण विद्यालय भवन में पड़ रहा दरार

भयभीत रहते है स्थानीय ग्रामीण व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे, कई मवेशियों की हो चुकी है मौत

392

गिरिडीह। जिले के देवरी प्रखंड के किसगो पंचायत स्थित सरकारी विद्यालय कानीकेंद् एवं आंगनबाड़ी केंद्र के महज दो सौ मीटर की दूरी पर हांसेबारी में मेसर्स नीलम स्टोन के द्वारा लीज लेकर पत्थर का खदान चलाया जा रहा है। इस दौरान खदान में हो रही हेवी ब्लास्टिंग के कारण न सिर्फ विद्यालय में कई जगह दरारें आनी शुरू हो गई है, बल्कि विद्यालय और खेत के नजदीक होने एवं घेराव नहीं होने के कारण यहां बच्चे और मवेशियों के भी गिरने की संभावना उत्पन्न हो चुकी है। इतना ही नहीं विद्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक और पत्थर खदान चलाया जा रहा है, जिसमें बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।

sawad sansar

इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के सचिव ने बताया कि करीब तीन साल पहले इस खदान को शुरू किया गया। धीरे धीरे यह बड़ा होता चला गया और अब इसमें हो रहे ब्लास्टिंग के कारण स्कूल के दीवार में दरार पड़ने लगी हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण खूबलाल यादव की माने तो लीज के बाद खदान का एरिया भी ज्यादा ले लिया गया हैं। साथ ही ब्लास्टिंग होने के कारण स्थानीय लोग भयभीत भी रहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि खदान का घेराव नहीं होने कारण मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। बताया कि लगातार कई बार बोलने के बावजूद अब तक घेराव नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके द्वारा खनन पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Comments are closed.