Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एसएसबी ने कई गांवों में लगाया निःशुल्क सोलर लाइट, ग्रामीणों ने की प्रशंसा

132

गिरिडीह। 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नगारिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कार्यक्षेत्र के थानसिंहडीह, ढोंगाचट्टी, बरदही और ननफोरवा ग्राम में सोलर लाइट स्थापित किया गया। गांवों में निःशुल्क सोलर लाइट स्थापित करने के दौरान पंचायत प्रधान रोहित देवी, मुखिया पति मदन यादव, प्रतिनिधि विनोद यादव, तेजनारायण यादव, भुनेश्वर यादव, गुड्डु रविदास, विजय राय, कृष्णा सिंह, विजय सहित अन्य लोगों की समेत अन्य गणमान्य की उपस्थिति थे।

मौके पर एसएसबी थानसिंहडीह के सहायक कमांडेंट मगदुम रोहित जयंत ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि समय समय पर नगारिक कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। वहीं मौके पर उपस्थित मुखिया पति मदन यादव की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में एसएसबी की पहल और आम जनता के साथ तालमेल अत्यंत ही सराहनीय है।

Comments are closed.