Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

आदिम जनजाति बिरहोर युवा फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

अमनारी बिरहोर टांडा ने 2-1 से पिपराडीह बिरहोर टांडा की टीम को किया पराजित

35

गिरिडीह। बनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में शनिवार को अमनारी फुटबॉल ग्राउंड में पिपराडीह और अमनारी बिरहोर टांडा के युवाओं के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और शानदार खेल प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई, जहां दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ में अमनारी बिरहोर टांडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गोल किया। दूसरे हाफ में पिपरडीह की टीम ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। खेल के अंतिम क्षणों में अमनारी बिरहोर टांडा के खिलाड़ियों ने एक ओर गोल दागकर 2-1 से मुकाबला जीत लिया।

बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करना और समाज में खेल भावना को बढ़ावा देना है। वहीं मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य मो0 युसुफ, रामा मंडल, फूलचंद मंडल, राहुल सिंह, बुधन बिरहोर ने कहा कि, खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र के युवा आगे बढ़ें और जिले का नाम रोशन करें।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में बनवासी विकास आश्रम के कार्यकर्ता कृष्णा हेम्ब्रम एवं रवि कुमार पासवान के अलावे खिलाड़ी मुकेश बिरहोर, अशोक बिरहोर, पिंटू बिरहोर, दिनेश बिरहोर, रोहित बिरहोर, सुनील बिरहोर, रंजीत बिरहोर सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

Comments are closed.