बिहार में कब्र के अंदर से निकली शराब, देख हैरान हुए पुलिस


बिहार में शराबबंदी लेकिन शराब बेचने वाले और पीने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार रोहतास जिले में शराब तस्करों ने हद ही कर दी जिससे पुलिस भी हैरान हैं। जहां पुलिस को कब्रिस्तान की एक कब्र से शराब की खेप बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र का है, जहां कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान में शराब माफियाओं ने पुरानी कब्रों को अपना गुप्त ठिकाना बना रखा था। पुलिस जब वहां पहुंची तो शराब तस्कर फरार हो चुके थे।लेकिन जब छानबीन की गई, तो एक पुरानी कब्र के अंदर बोरी में भरकर छिपाई गई देसी शराब की खेप मिली। पुलिस के अनुसार, कब्र के अंदर से करीब 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई है।

Comments are closed.