Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भारत ने इंग्लैंड को आखिरी वनडे मैच में भी धूल चटाई, 3-0 से जीती वनडे सीरीज

34

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन दिवसीय वनडे सीरीज में भारत ने आखिरी मुकाबला भी जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया।

आखिरी वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रनों के विशाल अंतर से हराकर मेहमानों का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में भी इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। इस आखिरी वनडे मैच में शुभमन गिल ने 112 रन, श्रेयस अय्यर ने 78 और कोहली ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Comments are closed.