किरण पब्लिक स्कूल में हुआ विदाई सामरोह का आयोजन, 10वीं व 12वीं के छात्रों को दी गई विदाई
विद्यालय के अध्यक्ष व डायरेक्टर ने कई छात्रों को किया सम्मानित, बढ़ाया उत्साह


गिरिडीह। शहर के कोलडीहा में संचालित किरण पब्लिक स्कूल शनिवार को दसवीं और 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह एवं प्राचार्य राघव भोक्ता ने विधिवत् रूप से की। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। साथ ही सभी ने अपने अनुभव को साझा किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न प्रदान करने के साथ ही फोटो सेशन किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सभी छात्र अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। साथ ही समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देकर विद्यालय का नाम रोशन करें। वहीं निदेशक राजीव रंजन सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र छात्राओं को जागरूक होने के साथ ही मेहनती बनने की बात कही। साथ ही उन्होंने छात्रों को अहंकार से दूर रहने की भी नसिहत दी। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य राघव भोक्ता ने छात्रों को परीक्षा में संबंधित कई सुझाव दिए।
समारोह को सफल बनाने में सावन मिश्रा, शिखा स्वर्णिमा, प्रिंस सिन्हा, मो. जियाउद्दीन, अभिषेक भास्कर, पंचानन कुमार, आकाश जालान, छोटी रवानी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.