Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सिहोडीह मेन रोड में सोलर लाइट लगाने के क्रम में करंट लगने से मजदूर की मौत।

परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम

209

गिरिडीह । शहर के सिहोडीह मेन रोड में सोलर लाइट लगाने के लिए पोल गाड़ने के क्रम में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई है। मृतक ऋतिक कुमार राम सिहोडीह का ही रहने वाला था। बताया जाता है कि सिहोडीह मेन रोड में नगर निगम के द्वारा विधायक मद से मिले सोलर लाइट लगाया जा रहा था। इसी क्रम में सोलर लाइट का पोल गाड़ने के क्रम में पोल का ऊपरी हिस्सा 11 हजार तार के संपर्क में आ गया और पूरे पोल में करंट दौड़ गया। जिसके चपेट में आने से ऋतिक राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से मर्माहत मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर बरगंडा चौक पहुंचे और शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद नगर व मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को करीब दो घंटे तक काफी मशक्कत से समझाने के बाद सड़क जाम को हटाया। इस दौरान सरकार के द्वारा मिलने वाला लाभ दिया गया। वहीं संवेदक के द्वारा भी मुआवजा देने की बात कही गई।

इधर घटना के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि अशोक राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसकी एक पुत्री भी है। पूरा परिवार बेहद गरीब है और मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। ऐसे में इसकी मौत हो जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे प्रशासन और सरकार से मृतक के आश्रितों के लिए उचित मुआवजे का मांग करते हैं।

Comments are closed.