Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हेमन्त सोरेन सरकार के विधायकों के लिए बन रहा है आलिशान आवास

12

रांची के जगन्नाथपुर में हेमन्त सोरेन सरकार के विधायकों के लिए आवास निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार,22 जनवरी को अचानक जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कंपलेक्स, बिजली, पानी, सड़क, प्लेग्राउंड, पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि विधायकों को आवास मुहैया कराया जा सके।

Comments are closed.