Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

T20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा ने की तूफानी बल्लेबाजी

12

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच को इंडिया टीम बेहद आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है।

इस पहले T20 मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 132 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर नें 68 रन की परी खेली। उन्हें छोड़कर इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में बहुत कठिनाई हुई।

जिसके जवाब में भारतीय टीम ने तूफानी पारियों के दम पर 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही। अभिषेक शर्मा ने 79 रन की तूफानी बल्लेबाजी की और भारत को जीत की ओर अग्रसर किया।

Comments are closed.