तूल पकड़ने लगा है कार्मल स्कूल डिगवाडीह का मामला, डीसी नें दिए जाँच के आदेश
पेन डे मनाने से नाराज़ स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं की उतरवाई थी शर्ट, आक्रोश में हैं अभिभावक
धनबाद : धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में कथित तौर पर छात्राओं के शर्ट उतरवाने और उन्हें सिर्फ ब्लेजर में ही घर भेजने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. इस प्रकरण से आहत छात्राओं के अभिभावकों ने धनबाद के डीसी से स्कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है. मामले की नजाकत को देखते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एक कमिटी गठित कर जाँच का आदेश दिया है.
जानकारी के अनुसार धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने एसडीएम राजेश कुमार व डीईओ निशु कुमारी को जांच के निर्देश दिए। यह मामला कार्मेल स्कूल डिगवाडीह का है जहाँ दो दिनों पूर्व स्कूल का अंतिम दिन होने की वजह से छात्राओं ने पेन डे मनाया था। बताया जाता है कि इस स्कूल में वर्षों से पेन डे मनाने की परिपाटी है, जिसमें स्कूली जीवन के अंतिम दिन स्टूडेंट्स एक दूसरे की शर्ट पर बधाई संदेश, मन के भाव व परीक्षा के लिए बेस्ट आफ लक लिखते हैं। इस बार भी छात्राओं ने अंतिम दिन को यादगार बनाने के लिए पेन डे मनाया, पर ये बात स्कूल की प्रिंसिपल को नागवार गुजरी. आरोप है कि उन्होंने छात्राओं की शर्ट उतरवा दी और उन्हें सिर्फ ब्लेजर पहन कर घर भेज दिया.
अभिभावकों की शिकायत को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है और उनके निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की टीम कार्मल स्कूल डिगवाडीह पहुंची।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सोमवार को अभिभावकों के सामने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जाएगी और फिर वे इस मामले की रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे।
Comments are closed.