Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिरनी में नकाबपोश अपराधियों ने एक बार फिर दिया डकैती की घटना को अंजाम

अहले सुबह सुरेश मोदी के घर हथियाबंद अपराधियों ने घर में घुस कर दो लाख नगद व आठ लाख के जेवरात की की डकैती

44

गिरिडीह। बिरनी में एक बार फिर शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3 बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बिरनी थाना इलाके के बिराजपुर चौक के रहने वाले सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर में डकेती की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने दो लाख नगद सहित करीब आठ लाख के जेवरात ले उड़े।

बताया जाता है कि सात की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने गृह स्वामी सुरेश और उनके दोनों बेटे राजेश समेत घर की महिलाओं को पिस्तौल और धारदार हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के एक एक कमरे को खंगाला, अलग अलग अलमारियों में रखे आठ लाख के जेवरात के साथ दो लाख नगद रुपए भी लूट लिए। इतना ही नही घटना को अंजाम देने के क्रम में अपराधियों ने सुरेश, राजेश और घर की महिलाओं के मोबाइल भी जब्त कर लिया। हालांकि सुरेश मोदी का छोटा बेटा अपने मोबाइल बचाने में सफल रहा। अपराधी इस दौरान करीब 20 मिनट तक सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर में तांडव मचाते रहे।

घटना के बाद गृहस्वामी ने डकैती की जानकारी पड़ोसियों के साथ-साथ बिरनी थाना पुलिस और एसडीपीओ धनंजय राम को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी बिराजपुर चौक पहुंचे और पिता पुत्र से घटना की जानकारी ली।

Comments are closed.