धनवार थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का गिरिडीह पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार
एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गिरिडीह। बीते दिनों धनवार थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए गिरिडीह पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही डकैती की घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य अपराधियों को दबोचने में जुटी हुई है। उक्त जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते 31 दिसंबर को धनवार थाना क्षेत्र के राजा मंदिर के पास स्थित चन्द्रिका पंडित के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना के बाद पुलिस ने चन्द्रिका पंडित के लिखित आवेदन पर धनवार थाना कांड संख्या 310/24, धारा 310(2)/311 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं जमुआ पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित कुमार शर्मा उर्फ डुडु विश्वकर्मा, आकाश मिश्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने न सिर्फ धनवार क्षेत्र के चंद्रिका पांडे के घर में बल्कि नकट्टीटांड में मोदी के घर में हुई लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनके निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां, एक देसी कट्टा, चार मोबाइल फोन व चार हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
Comments are closed.