पतरातू डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल मनीष सिन्हा के घर दिन दहाड़े हुई चोरी
बच्चे के साथ घर में घुसी महिला ने 15 हजार नगद सहित 5लाख के जेवर पर किया हाथ साफ
गिरिडीह : शहर के मकतपुर एसबीआई रोड स्थित पतरातु बीएनएस डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल मनीष सिन्हा के घर मंगलवार को दिन दहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब 15हजार नगद सहित करीब पांच लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के वक्त मनीष सिन्हा का पुत्र घर की छत पर था, जबकि मनीष सिन्हा पतरातू और उनकी पत्नी अपने कार्यवश घर से बाहर थीं. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया।
सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार एक महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रिंसिपल मनीष सिन्हा के घर में घुसी और एक कमरे में अलमारी के अंदर रखे 15 हजार नगद सहित सारे जेवर लेकर चलती बनी। बताया जाता है कि गृह स्वामी मनीष की पत्नी श्वेता सिन्हा भी ड्यूटी के लिए सिहोडीह सिरसिया बी एन एस डी ए वी स्कूल गई हुई थी। जबकि बेटा घर की छत पर था। इसी दौरान अपने दो बच्चों के साथ घर में घुसी महिला ने घटना को अंजाम दिया। जब बेटा छत से नीचे आया तो देखा कि आलमारी खुली हुई है तो उसने अपनी मां को कॉल किया। बेटे की बात सुनकर मां श्वेता सिन्हा घर लौटीं और मामले की सूचना पुलिस को दी।
Comments are closed.