पोषण भी, पढ़ाई भी योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत
0-6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को लेकर दिया जा रहा है प्रशिक्षण
गिरिडीह। पोषण भी, पढ़ाई भी…… योजना के अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को स्थानीय होटल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नवचेतना पाठ्यक्रम और आधारशिला पाठ्यक्रम पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य 0-6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के लिए आवश्यक कौशल को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम को संबोधित कराते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशाना कैरकेट्टा ने बताया कि नवचेतना पाठ्यक्रम जन्म से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है, जबकि आधारशिला पाठ्यक्रम 3-6 वर्ष तक के बच्चों के लिए उनके संज्ञानात्मक, शारीरिक, रचनात्मक और भाषाई विकास पर केंद्रित है।
वहीं प्रशिक्षण दे रही मास्टर ट्रेनर-सह-महिला पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2024 के अनुसार बच्चों के विकास के लिए कैलेंडर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। वहीं पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अनुज कुमार वर्मा ने आधारशिला पाठ्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि यह बच्चों के संज्ञानात्मक, रचनात्मक और भौतिक विकास के साथ-साथ भाषा और साक्षरता कौशल को विकसित करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम में जमुआ और धनवार प्रखंडों की 70 सेविकाओं ने भाग लिया। वहीं, तिसरी प्रखंड में आयोजित समानांतर प्रशिक्षण में गावां, तिसरी और देवरी प्रखंडों की कुल 108 सेविकाएं शामिल हुईं।
Comments are closed.