Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बैंक अधिकारी बनकर साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा वॉहटसप नंबर पर मैसेज भेजकर मंगाते थे बैंक डिटेल्स

116

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग स्थित ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बडकीटाड़ में उसरी नदी के पास साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है। उक्त जानकारी एसपी डॉक्टर विमल कुमार व साईबर डीएसपी आबिद खान ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि साईबर अपराध की गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर साईबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, गुजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, हवलदार मो० कमाल अख्तर खान,कृष्णा कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवनों ने उक्त स्थल पर छापामारी करते हुए विकास मंडल, संदीप राय, सुधीर पंडित व अजय राय को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि मामले को लेकर उक्त अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना कांड सं0-43/2024 दिनांक-14.12.2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, 9 सिम कार्ड व एक बाईक बरामद किया गया है।

बताया कि अपराधी बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी बन कर आम लोगों के वॉहटसप पर केवाईसी अपडेट करने के संबधित मैसेज भेजकर उनसे खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके साथ भी ठगी किया करते थे।

Comments are closed.