Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शराब बेचने से मना करने पर बड़े भाई व भाभी के साथ किया मारपीट, गंभीर रूप से हुए घायल

191

गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव में शराब बेचने से मना करने के मामले को लेकर सगे भाइयों में जमकर मारपीट गुरुवार दोपहर को हुई। जिसमे बड़े भाई सुरेश दास और उनकी पत्नी रुकमणी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। तिसरी सामुदायिक अस्पताल में डाक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने दोनो पति पत्नी की प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया। घायल रुकमणी देवी ने बताई की उनके देवर टहलु दास और उसकी पत्नी द्रोपति देवी घर में देशी शराब बेचते है। घर में शराब बेचने से मना करने पर टहलू दास, उसकी पत्नी और पुत्र ने मिलकर मेरे पति सुरेश दास को पीटने लगा है। इस दौरान कुल्हाड़ी से माथा में वार किए जाने से सीर फट गया और दांत टूट गया।
अस्पताल में आई घायल सुरेश दास की मां छोटनी देवी ने बताई की कांझील बेटा टहलु के पत्नी शराब बेचने से मना करने ओर थाना में शिकायत करने के बाद बड़े बेटा पर आक्रामक हो गए। कहा कि पूर्व में उनके साथ भी मारपीट की गई थी।

Comments are closed.