नक्सलियों के गढ़ पीरटांड़ में जम कर हुआ मतदान, नहीं दिखा नक्सलियों का खौफ
दस वर्ष पूर्व खौफ के साये में होता था मतदान
रिंकेश कुमार
गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां एक समय भय का वातावरण छाया हुआ रहता था, वहीं हाल के वर्षो में लोग बैखोफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इस बार भी विधानसभा चुनाव में पीरटांड़ में शांति पूर्ण माहौल में जमकर मतदान हुआ। पीरटांड़ के खुखरा, खरपोका, कुड़को, हरलाडीह सहित पीरटांड़ के सभी 25 पंचायतों में स्थानीय मतदाताओं ने बैखोफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार को लेकर पोस्टर चिपकाये जाने के बाद भी शाम पांच बजे तक लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ।
विदित हो कि एक जमाने में पीरटांड़ प्रखंड नक्सलियों का गढ़ माना जाता था और लोग डर से वोट करने अपने घरों से नहीं निकलते थे। लेकिन वर्ष 2014 के बाद इलाके में हुए विकास कार्य व नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के परिणाम स्वरूप इलाके की तस्वीर बदल गई है। क्षेत्र के मतदाता बैखौफ होकर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुँच रहे थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सभी क्षेत्रों में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया था।
पीरटांड़ प्रखंड के कुल 70 नक्सल प्रभावित बूथों में जमकर मतदान हुआ है। कभी पीरटांड़ के पारसनाथ पहाड़ के तलहटी पर अवस्थित गांवों में वोट करना तो दूर, वहाँ जाना भी दुर्लभ था, जिसका सीधा-सीधा फायदा नक्सलियों को मिलता था। परंतु आज इस क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ है। वहीं पीरटांड़ के एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के गांव मदनाडीह के बूथ नम्बर 328 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र भावानंद में लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया। इसके अलावे इनामी नक्सली नुनुचंद, अजय महतो, पति राम मांझी, कृष्णा हांसदा के गाँव के बूथों पर भी लोगों ने जमकर मतदान किया है।
मतदान के दौरान पीरटांड़ में सुरक्षा को लेकर अधिकारी भी काफी मुस्तैद दिखे। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, पीरटांड़ सीओ सह बीडीओ गिरजानंद किस्कू, डुमरी इंस्पेक्टर, पीरटांड थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार सहित क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी मुस्तैद रहकर पल पल की जानकारी लेते रहे।
Comments are closed.