Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

2019 के अपेक्षा 2024 में डेढ़ प्रतिशत मतदान हुआ अधिक, उपायुक्त ने प्रेसवार्ता कर दी कई अहम जानकारियां

23 नवंबर को 18 से 20 टेबल पर 21 से 24 चक्र में होगी मतगणना

140

गिरिडीह। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत गिरिडीह जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 23 नवंबर को मतगणना कार्य होगा। जिले में मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार की देर शाम को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में 66.41 प्रतिशत मतदान हुआ है जो वर्ष 2019 के चुनाव से डेढ़ प्रतिशत ज्यादा है। पिछली बार 2019 में 64.95 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि 23 तारीख को मतगणना के दौरान बगोदर के लिए 20 टेबल होगा। जबकि अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में 18 टेबल होगे। मतगणना का कार्य 21 से 24 चक्र में पूरा किया जाएगा। सबसे अधिक 24 चक्र में बगोदर का मतगणना कार्य पूरा होगा। बाकी सभी पांच विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 21 चक्र में पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर सूचना दी गई थी कि कुछ जगह पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आई थी। जिसे तत्काल तत्परता के साथ बदल दिया गया और चुनाव कार्य में किसी प्रकार का कोई विघ्न नहीं आया।

इस दौरान उन्होंने गांडेय विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 282 एवं 338 में पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा झामुमो के पक्ष में मतदान कराए जाने के मामले में कहा कि बूथ संख्या 282 में ईवीएम मशीन में कुछ खराबी पाई गई थी जिसे देखने के लिए और छेड़छाड़ करने के लिए खुद पीठासीन पढ़ाकारी चले गए पर उनकी मंशा किसी भी प्रकार से चुनाव को बाधित करना या चुनाव में विघ्न उत्पन्न करना नहीं था। हालांकि उक्त गड़बड़ी को टेक्निकल कर्मी द्वारा ही देखा जाना था। इस बाबत उक्त अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई गठित की गई है और जांच किया जा रहा है। बताया कि उक्त बूथ के पीठासीन अधिकारी को तत्काल बदल दिया गया। वहीं बूथ संख्या 338 के पीठासीन अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि उनका भी मामला जांच के दायरे में है।

इस दौरान शहरी क्षेत्र के मोहनपुर स्थित हन्नी होली स्कूल के बूथ नंबर 15 में एक समुदाय विशेष के द्वारा बोगस वोटिंग किए जाने के हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद मामले में उन्होंने कहा कि उक्त मतदान केन्द्र वे भी मौजूद थे। वहां पर दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था। बोगस वोट का कोई मामला नही था।

Comments are closed.