Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नामांकन के तीसरे दिन कई दिग्गज प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गिरिडीह से सदर विधायक सुदिव्य सोनू के अलावे जागरूक जनता पार्टी से अनिशा सिन्हा व बसपा से अरूंधति मिश्रा ने किया नामांकन

383

गिरिडीह। झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर शुरू हुए नामांकन के तीसरे दिन गिरिडीह के अलावे गांडेय, डुमरी, बगोदर, जमुआ व राजधनवार विधानसभा के लिए कई दिग्गज प्रत्याशियों नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान गिरिडीह विधानसभा से जहां झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जागरूक जनता पार्टी से अनिशा सिन्हा व बसपा प्रत्याशी अरूंद्धति मिश्रा ने नामांकन किया।

इस क्रम में सदर विधायक अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ अपने आवासीय कार्यालय उत्सव उपवन से निकले और शहर भ्रमण के साथ ही लोगों का अभिवादन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और गिरिडीह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुटे के समक्ष दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि गिरिडीह की जनता मुझे फिर से अपना आशीर्वाद देती है और पुनः जीत के आता हूं तो गिरिडीह में एक मेडिकल कॉलेज और एक महिलाओं के लिए अलग से यूनिवर्सिटी खुलवाने का प्रयास करूंगा।

वहीं नामांकन के बाद जागरूक जनता पार्टी से अनिशा सिन्हा व बसपा प्रत्याशी अरूंधति मिश्रा ने चुनाव में जनता से गिरिडीह के विकास के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो गिरिडीह को विकास की ओर अग्रसर करेंगी।

गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन, मुनिया देवी व शमीम अख्तर ने किया नामांकन

गांडेय विधानसभा के लिए झामुमो प्रत्याशी विधायक कल्पना सोरेन, भाजपा प्रत्याशी जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, जागरूक जनता पार्टी से शमीम अख्तर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। गुरुवार को सबसे पहले विधायक कल्पना सोरेन सबसे पहले अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय परिसर पहुंची और निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष पर्चा दाखिल किया। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

वहीं गांडेय विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने गांडेय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष पर्चा भरा। उनके साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव मौजूद थे।

जमुआ विधानसभा से मंजु देवी, केदार हाजरा व रोहित दास ने भरा पर्चा

जमुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंजू देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने जमुआ विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरुवा के समक्ष अपना नामांकन भरा। नामांकन के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, उनके पिता पूर्व विधायक सुकर रविदास, अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद सहित अन्य समर्थक मौजूद थे।
इस दौरान जमुआ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी विधायक केदार हाजरा भी नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे। उन्होंने जमुआ विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह-अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरुवा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री हफ़ीजुल सहित अन्य प्रस्तावक और समर्थक मौजूद थे।
इस क्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रोहित दास भी अपने समर्थक के साथ समाहरणालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमुआ विधानसभा से चुनावी पर्चा भरा।

डुमरी विधानसभा से जयराम महतो व इंद्रजीत जायसवाल ने भरा पर्चा

डुमरी विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने गुरुवार को बतौर प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने दो सेट मे डुमरी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक नामांकन यात्रा में शामिल हुए। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद जयराम महतो डुमरी केबी हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे और आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने झारखंड सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड सरकार झारखंड ने युवाओं की नौकरी को बेचने के बाद अब मैया सम्मान योजना लाकर राज्य की माताओं और बहनों को ठगने का काम कर रही है।

बगोदर से नागेन्द्र महतो व धनवार से राजकुमार यादव ने किया नामांकन

 

बगोदर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने सरिया अनुमंडल में नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बगोदर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह बगोदर सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चन्द्रशेखर मंडल व आशीष कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीं धनवार विधानसभा क्षेत्र से माले प्रत्याशी राजकुमार कुमार यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने धनवार विधानसभा से निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह सहित माले के कई पदाधिकारी प्रस्तावक के रूप में मौजूद थे।

Comments are closed.