Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो कार्यालय में हुआ स्वागत समारोह का आयोजन, जमुआ विधायक केदार हाजरा का सदर विधायक ने किया स्वागत

भाजपा के पास विकास का कोई विजन नही, झारखंड के विकास के लिए झामुमो में हुए शामिल: केदार हाजरा

488

गिरिडीह। जमुआ विधायक केदार हाजर के झामुमो में शामिल होने के बाद रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर झामुमो के सदर विधायक के सुदिव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रमिला मेहरा, शहनवाज अंसारी, रॉकी सिंह सहित अन्य पार्टी नेताओं ने पूरे उत्साह के साथ पुष्प गुच्छ देकर जमुआ विधायक केदार हाजरा का स्वागत किया।

मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि वे गुरु जी से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल हुए है। कहा कि झारखंड के नवनिर्माण में झामुमो के सभी साथियों के साथ मिलकर अपना योगदान देंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अब भाजपा के पास विकास का कोई विजन नही है। इसलिए वे झारखंड के नवनिर्माण व विकास के लिए झामुमो में शामिल हुए है। कहा कि वे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।

Comments are closed.