Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हेमंत सरकार के खिलाफ अभाविप ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

176

गिरिडीह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को हेमंत सरकार के खिलाफ समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना में आशीष कुमार, कृष्णा त्रिवेदी, उज्ज्वल तिवारी, दीपा सेठ, अर्पिता कुमारी समेत समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और हेमंत सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

धरना के दौरान अभाविप के लोगों ने कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ युवाओं को ठगने का काम कर रही है। युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा की हेमंत सरकार पिछले पांच साल में हेमंत सरकार ने छात्रों के हित के लिए क्या किया है वो किसी से छुपा हुआ नही है। कहा कि राज्य सरकार ने पांच सालों न सिर्फ राज्य का बेड़ा ग़र्क कर दिया है बल्कि युवाओं के भविष्य से भी खिलवाड़ किया है। युवा कल भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे, और आज भी वही हाल है।

Comments are closed.