Jharkhand News: भारत निर्वाचन आयोग की टीम चुनावी जायजा लेने के लिए आज पहुंची रांची
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को रांची पहुंची है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यों की टीम रांची पहुंचने के बाद दो दिन अलग-अलग समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन की टीम चुनावी तैयारी को लेकर दो दिनों तक पांच बैठकों में हिस्सा लेगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक समेत अन्य वरिय पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों, जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।
Comments are closed.