Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने किया युवा सम्मेलन का आयोजन, हेमंत सरकार पर बोला हमला

रालोजपा एनडीए का अभिन्न हिस्सा: राजकुमार राज

212

गिरिडीह। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा बुधवार को गिरिडीह में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में युवा शामिल हुए और लोजपा की सदस्यता ग्रहण की। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज उपस्थित थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का अभिन्न हिस्सा है और भविष्य में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ ही रहकर चुनाव लड़ेगी। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए घटक दल के हैसियत से सर्वाधिक और सार्थक प्रयास करेगी की एनडीए के अधिक से अधिक उम्मीदवार चुनाव जीतकर आए। कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जिसकी सूची भाजपा नेतृत्व को सौंप दी गई है। श्री राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल होने के नाते अपने सहयोगियों को कैसे समायोजन करती है वह उनके विषय है परंतु राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी हर कीमत पर एनडीए के साथ रहेगी। कहा कि रालोजपा झारखंड में बड़ा और मजबूत संगठन है। युवा इसके साथ है दलित शोषित वंचित अत्यंत पिछड़े वर्ग की एक बड़ी जमात राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी के साथ है, जिसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा।

कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले 5 वर्षों में किए गए वादे को पूरा नहीं किया है और हेमंत सरकार की वादा खिलाफी और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ेगी। कहा कि हेमंत की सरकार अपने अंतिम चंद दिनों में लोक लुभावने कार्यक्रम आयोजित कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।

कार्यक्रम को युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितेश सिन्हा, युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथुन लाल यादव, पार्टी के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार, प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा, गणेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।

Comments are closed.