Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन झारखण्ड शुरू, 6 वंदे भारत ट्रेन के साथ कई योजनाओं की दी सौगात

भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम में बदलाव, जमशेदपुर का रोड शो रद्द, जनता से ऑनलाइन हुए रूबरू

330

राँची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार,15 सितंबर को झारखंड दौरे आए। भारी बारिश की वजह से उनके कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा और जमशेदपुर के बजाय उन्होंने राँची एयरपोर्ट से ही ऑनलाइन 6 वंदे भारत ट्रेन समेत झारखण्ड को कई योजनाओं की सौगात दी।

vande bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो गई है। ये नई ट्रेनें 6 नए रूट को कवर करेंगी, जिनमे टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा शामिल है। यह ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती हैं। जिससे यात्रियों को कम समय में लंबी दूरी तय करने का लाभ प्राप्त होगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 660 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किया।

Comments are closed.