Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

औद्योगिक क्षेत्र में मायुमं ने किया चलंत कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन 75 लोगों की की गई जांच

197

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बाल मुकुंद स्पंज के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र के मोहनपुर स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में दो दिवसीय चलंत कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। शिविर का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय युवा भवन कमेटी सदस्य मुकेश जलान और भाजपा नेता संदीप डांगेयच ने संयुक्त रूप से किया। दो दिनों तक चले शिविर में 75 लोगों की जांच की गई।

शिविर को सफल बनाने में मंच के संजय भुदोलिया, सचिव अंकित सारावगी, रवि अग्रवाल, संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भारतीय, आयुस धनधरिया, धीरज जैन, निखिल झुनझुनवाला, निखिल जैन, चंदन केडिया, अभिषेक छापरिया, सौरव जगनानी, अमित अग्रवाल, गौरव केडिया, अमर अग्रवाल, आलोक जैन, सोनू सिंघानिया सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.