Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बंगाल में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार व निर्मम हत्या के विरोध में स्कॉलर बीएड ने निकाला प्रोटेस्ट रैली

वी वांट जस्टिस, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो के लगाए नारे

473

गिरिडीह। पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज के द्वारा झंडा मैदान से प्रोटेस्ट रैली निकाली गई। रैली में कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों सहित कालेज के सभी व्याख्याता व प्रबंधन शामिल हुए और झंडा मैदान से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए टॉवर चौक में पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रशिक्षार्थियों सहित व्याख्याताओं ने वी वांट जस्टिस, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो सरीखे नारे लगा रहे थे।

रैली की अगंवाई कर रही कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई, वह आत्मा को झकझोरने वाली घटना है। कहा कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है और सभी सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

sawad sansar

रैली में कॉलेज प्रबंधन समिति के अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद कुमार, निर्मल सलमपुरिया, डेजी रानी, पूर्ववर्ती छात्र संगठन के रोहित पांडेय, मुकेश कुमार, अमर सोनी, सिद्धि सिन्हा, बरंजित कौर, अजय कुमार सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु शामिल हुए।

Comments are closed.