Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

घटना के 28 घंटे बाद उसरी नदी में डूबे युवक का निकाला गया शव

पूरे परिवार के साथ दुखःहरण नाथ मंदिर में पूजा करने आया धनबाद का गौतम रूाव देखते ही परिजनों के चित्कार से गमगीण हुआ माहौल

189

गिरिडीह। दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने गए धनबाद के 17 वर्षीय युवक का शव घटना के करीब 28 घंटे के बाद उसरी नदी से बाहर निकाला गया। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम तो गिरिडीह नही पहुंची, लेकिन स्थानीय युवकों व धनबाद से आए कुछ युवकों ने घटना के दूसरे दिन मंगलवार को नदी से गौतम का शव बाहर निकाल लिया। हांलाकि देर रात से हो रही बारिश के कारण नदी का बहाव भी तेज था। बावजूद स्थानीय युवकों ने हिम्मत दिखाया और गौतम सिंह का शव को बाहर निकाल लिया। नदी से गौतम का शव बाहार निकलने के बाद परिजनों की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों को गौतम के शव से लिपट कर रोते देख ग्रामीणों के आंखों से भी आंसू निकल पड़े।

विदित हो कि धनबाद के सिजुआ का रहने वाला गौतम सिंह चौहान अपने परिवार के साथ बाबा दुखःहरण नाथ मंदिर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचा था। पूजा करने से पूर्व सभी मंदिर के समीप उत्तर वाहिनी उसरी नदी में स्नान के लिए गए थे, इसी क्रम में गौतम नदी के तेज बहाव में बहते हुए गहरे पानी में समां गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग उसे खोजने के लिए नदी में गए, लेकिन गौतम का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के दुसरे दिन मंगलवार की सुबह से ही स्थानीय युवकों के साथ साथ धनबाद से आए युवकों ने गौतम के शव को बाहर निकाला।

Comments are closed.