Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दुखहरणनाथ में जलाभिषेक के लिए धनबाद से आया युवक उसरी नदी में बहा, कुछ घंटो में पहुंचेगी एनडीआरएफ की टीम

मां सहित परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, स्थानीय तैराक गौतम को ढुंढने में जुटे है स्थानीय युवक

319

गिरिडीह। सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर एक ओर जहां विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं जिला मुख्यालय से करीब नौ किलोमीटर दूर उसरी नदी तट पर स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में पूजा करने धनबाद के कतरास से आए एक परिवार के साथ दुखद हादसा हो गया। बताया जाता है कि कतरास से परिवार के साथ आए एक 17 वर्षीय युवक गौतम दुःखहरण नाथ धाम में जलाभिषेक करने से पूर्व उसरी नदी में नहाने के क्रम में नदी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि शाम तक युवक का कोई पता नही चल पाया था और न ही उसका शव ही मिल पाया। आस पास के गांव के कई युवकों ने नदी में काफी देर तक गौतम की तलाश की लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इस दौरान युवक की मां के अलावे परिवार के अन्य सदस्यों का नदी तट पर ही रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। युवक के मां और दादी के चित्कार से पूरा माहौल गमगीण हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है। कतरास का रहने वाला युवक गौतम अपने दादा, दादी, मां और चाची के साथ दुखहरण नाथ धाम जलाभिषेक करने के लिए आया हुआ था। इस दौरान सभी दुखहरण नाथ धाम के समीप उत्तर वाहिनी उसरी नदी में स्नान के लिए उतरे, नहाने के क्रम में गौतम नदी तट से कुछ दूर गहरे पानी में चला गया और बहने लगा। इस क्रम में परिवार के सदस्यों की नजर उस पर नही पड़ी। नदी में स्नान करने के बाद जब सभी बाहर निकले, और मंदिर में पूजा अर्चना के लिए घुसे तो गौतम को न देख सभी परेशान हो गए। इस बीच मां वापस नदी तट पर लौटी और लोगों से पूछताछ करने के क्रम में पता चला की एक लड़का नदी में नहाने के दौरान दूर तक बह रहा था।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी दुखहरण नाथ धाम पहुंची और स्थानीय युवकों के प्रयास से गौतम के तलाश में जुटी हुई है। बताया गया कि देर शाम तक कुछ अन्य गोताखोरो व एनडीआरएफ की टीम गौतम को ढुंढने के लिए पहुंचने वाली है।

Comments are closed.